Trending Now




बीकानेर,महाजन पुलिस थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव की रोही में आज फिर एक संदिग्ध गुब्बारा खेत में मिला, जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। गुब्बारे में लगे उपकारणों को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। महाजन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। दरअसल, जैतपुर की रोही में भवानी सेवग के खेत में सामान्य गुब्बारे से बड़े आकार का एक गुब्बारा ग्रामीणों ने देखा। गुब्बारे के साथ एंटीना, बैट्री बॉक्स व वायरलेस फोन जैसा दिखाई देने वाले उपकरण भी लगे हुए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची महाजन थाना पुलिस ने इस गुब्बारे को कब्जे में लिया। महाजन क्षेत्र सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भी है और कई बार संदिग्ध कबूतर में क्षेत्र में मिलने के बाद यहां बहुत ज्यादा सतर्कता बरती जाती है।

गुब्बारा मिलने की सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंचे और इसकी जांच में जुटे। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि यह गुब्बारा मौसम विभाग का हो सकता है। विभाग की ओर से मौसम की जानकारी जुटाने क लिए इस प्रकार के गुब्बारे उपकरणों के साथ उड़ाए जाते हैं, जो किन्हीं कारणों से गिर भी जाते हैं।

Author