बीकानेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष पदाधिकारी लोकेश शर्मा कुछ ही दिनों में तीसरी बार बीकानेर आए हैं. यहां वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं, कुछ समर्थकों के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे हैं.
शर्मा की इस सक्रियता से अब उन्हें बीकानेर पूर्व से विधानसभा चुनाव में टिकट का दावेदार भी माना जा रहा है. सवाल उठ रहा है कि वह अपने लिए राजनीतिक जमीन देख रहे हैं या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के लिए। वह खुद चुनावी राजनीति से दूर पार्टी के लिए सक्रिय काम करने की बात कर रहे हैं।
बीकानेर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह संयोग ही है कि बार-बार बीकानेर आने का कार्यक्रम बन रहा है. शर्मा ने कहा कि यहां के लोग इतने सरल हैं कि उनके प्रति मेरा स्नेह बढ़ता जा रहा है। मुझे बीकानेर अच्छा लगने लगा है। जब उनसे पूछा गया कि बीकानेर आपको अपने लिए पसंद करने लगा है या मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत के लिए. तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी ही बात कर रहा हूं. शर्मा से जब पूछा गया कि वह बीकानेर पूर्व से विधानसभा चुनाव के दावेदार हैं तो उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं है कि चुनाव में कौन आगे बढ़ेगा, लेकिन मैं अपनी भूमिका निभा रहा हूं.
लोकेश शर्मा यहां एक युवा कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं। उनका दावा है कि इसमें वह कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। उनसे पार्टी के लिए डिजिटली काम करने के साथ ही जमीनी स्तर पर काम करने की अपील करेंगे. शर्मा ने माना कि आने वाले महीने चुनावी माहौल के हैं ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी से चुनावी मोड में आना होगा.