बीकानेर,नगरपालिका देशनोक द्वारा इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत काम पाओ अभियान की बैठक मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मून्धड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
अध्यक्ष मून्धड़ा ने योजना के बारे में जानकारी दी और कहा कि काम पाओ अभियान के दूसरे चरण के तहत योजना में अधिकाधिक परिवारों के जाॅब कार्ड बनाकर लाभान्वित करवाएं। प्रत्येक वार्ड में योजना से संबन्धित जानकारी दी जाए।श्रमिकों की जाॅब कार्ड सम्बन्धी समस्याओं के समाधान किए जाएं तथा योजना में चल रहे कार्य समवपूर्वक पूरे करवाएं।
उन्होंने कहा कि रोजगार के इच्छुक व्यक्तियों तक पहुंचकर आगामी वर्ष में गारण्टीशुदा रोजगार के लिए प्रेरित करना है। राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार सौन्दर्यकरण, स्थायी एवं अस्थायी प्रकृति के कार्यों को पूरा करने के साथ ही साथ पीपीटी तैयार कर निदेशालय भिजवाई जाए।
अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी ने पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करने की बात कही।
बैठक में नमन जांगिड, योगश्वर रंगा, राधा सोनी, दिप्ती सांखला, राधिका गोस्वामी, रूपाराम, गिरीश हिन्दुस्तानी, बद्रीनारायण दर्जी सरस्वती, जनकसिंह, रमणसिंह, शंकरलाल, अशोक कुमार, प्रेमरतन, अशोक कड़ेला आदि मौजूद रहे।