Trending Now












बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,राज्य में कई जगहों पर अफीम की अवैध खेती के प्रकरणों में पुलिस कार्रवाई के बाद अब श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी अफीम की खेती का मामला सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एक अज्ञात खेत में अफीम की खेती की गई और फसल पकने पर उसकी सुगंध फैलने पर आसपास के लोगों को पता चलने और पुलिस की कार्रवाई के डर से अधपकी फसल को ही काट कर सुनसान क्षेत्र में फेंकने का मामला सामने आया है। फेंकी गई अफीम की नशीली खेती की बड़ी खेप सेरूणा पुलिस ने बरामद की है। शेरुणा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने गश्त के दौरान 477 किलो 530 ग्राम अफीम के पौधे बरामद किए तो थानाधिकारी सहित पुलिस टीम दंग रह गई। ढाका बताया कि सोमवार दोपहर बाद करीब 3.30 बजे गश्त के लिए निकले थे और शाम 5 बजे बांद से सूडसर मार्ग पर सांवतसर गांव की रोही में लंबे समय से सूनसान पड़े बारानी खेत में संदिग्ध अवस्था में हरे पौधे फेंके हुए नजर आए। सड़क से करीब 20 फ़ीट अंदर काटकर फेंके गए हरे पौधों की ढाका ने टीम सहित रूककर मौके पर जांच की तो पौधे अफीम के होना पाया गया। इन अफीम के पौधे पर डोडे व फूल लगे हुए थे और पकाई से पहले ही फेंक दिए गए। पुलिस ने थाने लाकर इसका वजन किया तो ये 477 किलो से अधिक निकली। इस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई को सौंपी गई है।

Author