Trending Now












बीकानेर,राज्य एवं देश के किसानों तक स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए तारा ब्लूम के “नम फार्मर्स” एप के प्लेटफार्म से कृषि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, अनुसंधान एवं अन्य उपलब्धियों को इस सामाजिक मीडिया के माध्यम से किसानों, छात्रों तथा कृषि उद्यमियों तक पहुंचाने व प्रचारित करने के उद्देश्य से मंगलवार को एक वेबिनार का आयोजन कुलपति डॉ. अरुण कुमार की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सभी अधिष्ठताओं, निदेशकों, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों व तारा ब्लूम के अधिकारियों ने भाग लिया | कुलपति ने बताया कि बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय से सप्ताह में दो बार जारी की जाने वाली मौसम एवं फसल संबंधी सलाह को इस ऐप के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए | विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न फसलों पर अब तक हुए अनुसंधान को सरल भाषा में उपलब्ध करवाना, छात्रों के प्लेसमेंट हेतु उनके जीवनवृंत उद्यमियों तक पहुंचाना, कृषि व कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के छात्रों को इंटर्नशिप करवाना, अन्य राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थाओं की गतिविधियों से कृषि विज्ञान केंद्र के किसानों व छात्रों को जोड़ना इस एमओयू के कार्य प्रणाली में शामिल है | प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र ने बताया कि नम फार्मर्स ऐप पर 11 भाषाओं में कृषि साहित्य उपलब्ध है तथा छात्र भी अपने आलेख इस पर अपलोड कर सकते हैं | कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुपालन तथा ग्रामीण विकास आदि के बारे में जानकारी इस ऐप पर उपलब्ध है | अनुसन्धान निदेशक डॉ. पी. एस. शेखावत ने कहा कि इसके माध्यम से विश्वविद्यालय किसानों को बीज उपलब्ध करवाने का कार्य भी करेगा | इसमें तारा ब्लूम के जनरल मैनेजर आसिफ रियाज ने बताया कि अभी तक विश्वविद्यालय ने तीन हजार से अधिक किसानों को इस ऐप से जोड़ा है तथा राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 4.5 लाख किसान इससे जुड़े हैं | तारा ब्लूम के राजस्थान के प्रभारी श्री सुमित खंडेलवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया |

Author