Trending Now












बीकानेर,सिंधी समाज का प्रमुख पर्व चेटीचंड महोत्सव पखवाड़ा के में आज मंगलवार को समाज की मातृशक्ति के द्वारा नवाचार के तहत परदेसियो की बगेची स्थित झुलेलाल के मंदिर में 501 दीपकों से दीपमाला सजाई।

इस अवसर पर पल्लो मछली पर सवार भगवान झुलेलाल मूर्ति
के सम्मुख दीपकों से महाआरती रुक्मणी नवानी, ज्योति गुवालानी लक्ष्मी किशनानी द्वारा की गई। भारतीय सिंधु सभा, संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट गली नंबर 11 धोबीतलाई की और से
हुए इस नवाचार दीपमाला अनुष्ठान में वरिष्ठ नागरिकों ने पल्लव डाल कर समाज व देश में खुशहाली व सुख समृद्धि की अरदास की।
दीपमाला में पहला दीपक हंसराज मूलचंदानी, मानसिंह मामनानी, हासानंद मंगवानी श्याम वाधवानी, लक्ष्मण किशनानी, महादेव बालानी, अनिल डेंबला, हरनाम खतूरिया ने प्रज्ज्वलित कर अनुष्ठान आरंभ करवाया।
भारती ग्वालानी, कांता हेमनानी, कमला सदारंगानी, लता सरदारंगानी, देवी नवानी, वर्षा लखानी, पूनम टिकयानी, मधु साधवानी आदि ने भजनो को प्रस्तुति दी।
*घुंघरू पाये थी नच्चा झूलन प्यारा*
ट्रस्ट के किशन सदारंगानी व तेज प्रकाश वलिरमानी ने बताया की पखवाड़ा के तीसरे चरण मे अमरलाल मंदिर रथखाना मे दिनांक १६.३.२३ सुबह १० बजे *घुंघरू पाये थी नच्चा प्यारा* कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
किशन सदारंगानी महा नगर अध्यक्ष सिंधु सभा बीकानेर MB 9414952790

Author