Trending Now












बीकानेर, पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय व राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी, हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला “वेटरनरी स्नातकों में उद्यमशीलता विकास हेतु सॉफ्ट स्किल की आवश्यकता“ विषय पर पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में सोमवार को आयोजित की गई। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग कहा कि विद्याार्थियों में उद्यमिता विकास एवं सॉफ्ट स्कील एक दूसरे के पूरक है। विद्यार्थियों में कम्युनिकेशन स्किल, टीम वर्क एवं प्रोब्लम सोलविंग जैसे गुण ना केवल सफल विद्यार्थी अपितु एक सफल नागरिक बनने में भी सहायक है। इस तरह की कार्यशाला का विद्यार्थियों को पूरा उपयोग करना चाहिए। कार्यशाला के समन्वयक एवं निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने कार्यशाला की विस्तृत जानकारी दी व बताया कि विद्यार्थियों में समन्वय, लीडरशिप, निर्णय क्षमता, कम्युनिकेशन आदि गुणों के विकास को आज नितांत आवश्यकता है। उद्यमशीलता एवं प्रतियोगिता के इस युग में व्यक्ति को अपनी विशेष पहचान बनाने की आवश्यकता है। इस कार्यशाला में वेटरनरी विश्वविद्यालय के 100 स्नातक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस अवसर पर प्रो. ए.पी. सिंह अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अरूण कुमार शर्मा (विकास अधिकारी) डॉ. अदिती माथुर (आई.ए.बी.एम., एस.के.आर.ए.यू), डॉ. चक्रवति नारायण श्रीमाली (ई.सी.बी. बीकानेर), डॉ. विवेक व्यास (आई.ए.बी.एम., एस.के.आर.ए.यू. बीकानेर) विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान व समूह क्रियाविधी का प्रदर्शन किया गया। कार्यशाला का आयोजन डॉ. देवी सिंह की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर निदेशक एच.आर.डी. प्रो. बी.एन. श्रृंगी, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसन्त बेस, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, फेकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने किया। कार्यशाला के समापन पर विद्यार्थियेां को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

Author