Trending Now




बीकानेर,रांगड़ी चैक के सुगनजी महाराज के उपासरे में सोमवार को जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की साध्वीश्री चन्द्रप्रभा की शिष्या सा, श्री चंदनबाला आदि ठाणा ने आगम के मंत्रों का उच्चारण करते हुए तथा भक्ति गीतों के मुखड़े सुनाते हुए नव्वाणु यात्रा शुभ मुर्हूत सुश्रावक भीखमचंद-पूनमचंद नाहटा परिवार को प्रदान किया।
खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी वर्ष पर आचार्य जिन पीयूष सागर सूरिश्वरजी म.सा. के सान्निध्य में पालीतणा के शत्रुंज्य तीर्थ पर विमल नाथ गिरि की नव्वाणु यात्रा का आयोजन आगामी माह में होगा। आचार्यश्री के सान्निध्य में यह मुर्हूत कुछ दिन पूर्व दिया था, लेकिन लाभार्थी परिवार के नहीं पहुंचने पर बीकानेर में यह मुर्हूत प्रदान किया गया।
साध्वीश्री चंदन बाला ने प्रवचन में कहा कि पुण्योदय से जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थं पालीतणा में खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी वर्ष पर होने वाले धार्मिक नव्वाणु यात्रा में लाभार्थी बनने का मौका मिलता है। देव, गुरु व धर्म की कृृपा तथा परिजनों के पुण्योदय से इस धार्मिक अनुष्ठान का मौका बीकानेर के श्रावक रत्न भीखमचंद-पूनमचंद नाहटा परिवार को मिला है। इससे बीकानेर खरतरगच्छ संघ ही नहीं सम्पूर्ण जैन समाज गौरवान्वित हुआ है। साध्वीश्री ने शिवबाड़ी के प्राचीन पाश्र्वनाथ मंदिर के जीर्णोंद्धार के बाद होने वाले प्रतिष्ठा समारोह में समर्पण भाव से सक्रिय भागीदारी का आव्हान किया।
पूर्व में नव्वाणु यात्रा के मुख्य लाभार्थी भीखमचंद-पूनमचंद नाहटा परिवार गोलछा-नाहटा मोहल्ले से गाजे बाजे के साथ भगवान आदिनाथ के मंदिर में दर्शन वंदन करते हुए रांगड़ी चैक के सुगनजी महाराज के उपासरे पहुंचे। उपासरे में साध्वीवृृंद ने मंगलभावना व्यक्त करते हुए मुर्हूत पट््ट प्रदान किया। श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा, उपाध्यक्ष निर्मल पारख, भीखमचंद बरड़िया, पवन बोथरा, हस्तीमल सेठी, सूरत के पवन पारख व विचक्षण महिला मंडल की मूलाबाई दुगड़ ने लाभार्थी परिवार का साफा, श्रीफल आदि से सम्मान किया। इस अवसर पर रायपुर के कमल चंद लोढ़ा का भी अभिनंदन किया गया।

Author