Trending Now












बीकानेर,पठानों का मोहल्ला स्थित श्री अमरलालजी झूलेलालजी मंदिर में हर्षोल्लास से उनका जन्मोत्सव मनाया गया। आयोजन से जुड़े सुनील कुमार शादी ने बताया कि मंदिर के पुजारी सुदर्शन शर्मा के तत्वावधान में पंडित वेदप्रकाश शर्मा के सहयोग से जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में 91 वर्षीय किशनलाल सतिजा ने झूलेलालजी का मनपसंद ऐतिहासिक भजन गाया। इस दौरान मौजूद श्रद्धालू भाव-विभोर हो गए। नारायण दास तनेजा, विजय भक्ता, लक्ष्मण सतीजा, सुनील शादी ने भी भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने बताया कि अमरलालजी का मंदिर बीकानेर में सबसे पहला मंदिर है जिसमें अखंड जोत आज भी लगातार जल रही है। ये प्रतिमा व अखण्ड ज्योति सन् 1958 से 1961 में स्थापित की गयी थी। इसे बनाने में बहावलपुर पंचायत और अहमदपुर पंचायत के समाज ने सहयोग विशेष किया। सुनील कुमार शादी ने यह भी बताया कि झूलेलालजी के भजनों से माहौल को आनंदमय बनाने वाले कलाकारों में किसनलाल, पंडित वैद प्रकाश शर्मा, नारायण दास, लक्ष्मण खत्री, विजय, नरेश खत्री, पंडित सुदर्शन शर्मा शामिल थे। वहीं इस अवसर पर जगदीश खत्री, मनोहर लाल, केशव लाल, मनोज हंस, आशा देवी, रेखा खत्री, सुनील शादी सहित अनेक मौजूद रहे।

Author