बीकानेर,रूणिया बासों के महाराजा पाण्डु गोदारा व उनके कुलगुरू सरसजी महाराज की मुर्ति स्थापना के लिये कल भुमि पूजन दो बिघा भुमि दान देने वाले जजमान नारायणराम गोदारा भौजेरां के हाथों पं नारायण शास्त्री करवायेगे ।
मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा अध्यक्ष जयवीर गोदारा ने बताया की क्षैत्रवासियों की लम्बे समय से मांग रही है कि अपनी ऐतिहासिक धरोहर महाराजा पाण्डु गोदारा व ऊनके कुलगुरु सरसजी महाराज की मुर्तिया एक साथ लगे । दो समाज की आपसी सद्भावना व सर्व समाज को जोड़ने वाली साँझा संस्कृति छत्तीस कौम में आपसी भाईचारा बढ़ाने का काम करेगी ।देश के कोने कोने में रहने वाले रूणिया बास के लोगों का अपनी जमीन से जुड़ाव व साल में एकबार अपनी मातृभूमि में सबसे मेल मिलाप हो इसके लिये जल्द ही कमेटी निर्णय करेगी ।आज गोदारा ने रूणिया बड़ाबास, राजेरां,हेमेरां,शेरेरां,भौजेरां,आसेरां,रूपेरां का दौरा किया व भूमि का मौका मूआयना किया । जगदीश गोदारा,श्रवण सारस्वा,मगनलाल शर्मा,रूघाराम गोदारा,कोजुराम सारस्वत,मुकनाराम ज्याणी साथ रहे ।