बीकानेर,ममता कला केंद्र व गावणियार थार लोक कलाकार समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम दिवंगत गायक कलाकार मुनीर भाई के नाम कार्यक्रम में बीकानेर संभाग के 201कलाकारों को श्रद्धाजंली देने कार्यक्रम आगामी 20 मार्च 2023 को बीकानेर के रविन्द्र रंगमंच पर सांयकाल 4 बजे आयोजित किया जाएगा।
रविवार को कार्यक्रम संचालन कर्ता कमल श्रीमाली एवं अजमल भाई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ममता कला केंद्र के संरक्षक साजिद खान एवं कार्यक्रम के आयोजक छोटू खां,राजा सलीम,अमीन मियां रिज़वी, संदीप बावरा, राजेश फोगा,अनवर मालिया महेंद्र बावरा, सलीम गोरे एवं हमीद रजा इनकी टीम के द्वारा रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, कार्यक्रम के अध्यक्ष भीमराव अम्बेडकर फाउंडेशन (सरकारी बोर्ड) के अध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि में प्रदेश कांग्रेस पीसीसी सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ बाबू जयशंकर जोशी, महामंडेलश्वर संत सरजू दास जी महाराज, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल मजीद खोखर, पूर्व पार्षद एवं उधोगपति सुनील बांठिया, राजस्थानी भाषा फ़िल्म निर्माता निर्देशक पूनम मोदी, कांग्रेस युवा नेता शबीर अहमद, भाजपा नेता अनिल पाहूजा, भाजपा युवा नेता विजय मोहन जोशी, पार्षद शशिकला राठौड़, समाज सेवी बंधु दिलीप कुमार मोदी, मनोज कुमार मोदी, भाजपा नेता सोहन लाल चांवरिया, कांग्रेस नेता जीतू रायसर, भाजपा नेता त्रिलोक सिंह चौहान, समाजसेवी सुशील यादव, कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक, पर्यावरण प्रेमी सीताराम कच्छावा, शायर उमर भाई रंगरेज, समाज सेवी एवं प्रदेश हज कमेटी के मेम्बर एनडी कादरी, कवि नेमीचंद गहलोत, कवि शिव दाधीच, उधोगपति रामदेव अग्रवाल, कांग्रेस नेत्री आशा स्वामी, भाजपा नेत्री शांति देवी चौहान, पूर्व सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी रामनिवास मीणा एवं कांग्रेस नेता अनवर अजमेरी होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए गायक कलाकार एवं स्थानीय गायक कलाकारों के द्वारा गीतों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। कार्यक्रम के विशेष सलाहकार भारत प्रकाश श्रीमाली, इकरामुद्दीन कोहरी एवं शशिकला राठौड़ होगी, संचालन ज्योति प्रकाश रंगा करेंगे।