Trending Now












बीकानेर,धोबी तलाई, बीकानेर। चेटीचंड महोत्सव 2023 पखवाड़ा अनुष्ठानों का शुभारंभ रविवार को संत कंवर राम सिंधी मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से समाज के गणमान्य लोगों की साक्षी में झूलण पट्टों जारी करने (झूलणं बैनर लोकार्पण) से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता हंसराज मूलचंदानी मुख्य अतिथि लक्ष्मण किशनानी विशिष्ट अतिथि श्याम वाधवानी हरनाम खतूरिया घनश्याम सदारंगानी मुख्य वक्ता हासानंद मंगवानी अनिल डेम्बला एवं दीपचंद सदारंगानी रहे।

पट्टा कांता हेमनानी, भारती गुवालानी, हरीश वलीरमानी, हरपाल तोतलानी, नीता सामनानी, भारती पारवानी, ने जारी किया।
दीप प्रज्वलन कर भगवान झूलेलाल की आरती की कथा पल्लव डालकर समाज सहित समस्त विश्व की खुशहाली की अरदास की इस अवसर पर संत श्री कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट के किशन सदारंगानी व तेजप्रकाश वलीरमानी ने बताया कि चेटीचंड महोत्सव 2023 के 10 दिवसीय कार्यक्रम के तहत अगला कार्यक्रम 14 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे परदेशियों की बगेची में दीप प्रज्वलन किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में रुखमणी नवानी, वर्षा लखानी, लता सदारंगानी, निर्मला हरवानी, ज्योति ग्वालानी, महादेव बलानी व कलादेवी वलीरमानी उपस्थित रहे।

Author