
बीकानेर,बड़े-बड़े शहरों की तर्ज पर अब बीकानेर में भी अवैध कारोबार का प्रचलन तेजी के साथ बढ़ रहा है। जो युवाओं का भविष्य खराब कर रहा है। दरअसल, कोटा की तरह बीकानेर शिक्षा का हब बनता जा रहा है, जहां अन्य शहरों से बच्चे पढ़ाई करने के लिए यहां रह रहे, लेकिन ये अवैध काम बच्चों को एक सफल भविष्य की डगर से भटकाने का काम कर रहे है। जिसमें मुख्यत: केबिन प्रचलन जो छात्र-छात्राओं को बिगाडने का काम कर रहे है। यह केबिन प्रचलन कैफे या रेस्टोरेंट की आड़ में चलाये जा रहे हैं, जिनके संचालक मोटे मुनाफा कमाने के चक्कर में इस अवैध व गलत काम को बढ़ावा दे रहे है। तीन सौ से लेकर पांच सौ रुपए तक प्रति घंटा केबिन दिया जा रहा है, जिनमें गलत काम होता है। यह काम शहर में सबसे अधिक व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में पनप रहा है। व्यास कॉलोनी क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है, जहां सबसे अधिक कैफे व रेस्टोरेंट है, जिनमें दिनभर युवाओं की भीड़ लगी रहती है। नाबालिग भी इनके चपेट में आ रहे है। इसके अलावा जयपुर रोड स्थित अधिकांश होट्ल्स में अवैध काम हो रहे है, फिर भी पुलिस आंखे मूंदे बैठी है। केवल गलत काम ही नहीं, बल्कि युवाओं के सामने नशा भी परोसा जा रहा है, जिसकी लत पूरे परिवार के लिए खतरनाक है। अगर यही हाल रहे तो युवाओं का भविष्य घर्त में जाने से कोई रोक नहीं पाएगा।