Trending Now












बीकानेर, राजकीय डॅूगर महाविद्यालय में वोटर अवेयरनेस फोरम तथा निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वाधान में 17 व 18 वर्ष कीे आयु पूर्ण कर चुके छात्रों का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत अग्रिम पंजीयन करवाने के लिए कलस्टर कैम्प आयोजन किया गया। कैम्प में महाविद्यालय की नोडल अधिकारी डाॅ. नंदिता सिंघवी ने पहली बार मतदान करने वाले भावी मतदाताओं को वोटर हेल्पलाईन एप एवं सेवा मतदाता पोर्टल के द्वारा फॉर्म सं. 6 के माध्यम से मतदाता पंजीयन की विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित सभी छात्रों को ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में कार्य करने तथा परिवार और मित्रों को भी इसकी जानकारी पहुंचाने का आह्वान किया।
डाॅ. शमेंन्द सक्सेना ने ऑनलाईन प्रारूप 6 को भरने से सम्बधित जानकारी दी तथा छात्रों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये। डाॅ. शशिकान्त तथा डाॅ. महेन्द्र सोलंकी ने भी मतदाता पंजीयन के महत्त्व को बताया। इस अवसर पर डाॅ. सरिता स्वामी, डाॅ. मधुसुदन और डाॅ. निर्मल रांकावत सहित महाविद्यालय की छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Author