Trending Now




बीकानेर, बीकानेर की खाद्य विरासत पर शनिवार को 72 स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी तुलिका से रंगीन पोस्टर बनाए और निबंध
भी लिखे।
अवसर था इन्डियन नेशनल ट्रस्ट ऑफ़ आर्टस एण्ड हैरिटेज कल्चरल (इनटेक) द्वारा गृहविज्ञान बाल माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का।
इनटेक के कन्वीनर पृथ्वीराज रतनू ने बताया कि शहर की पांच स्कूलों के विद्यार्थियों ने बीकानेर के विख्यात व्यंजनों के पोस्टर बनाकर उन पर निबंध लिखें।
इस प्रतियोगिता के आधार पर 100 क्षेत्रीय और 10 राष्ट्रीय विजेता चुने जाएंगे। प्रतियोगिता के संयोजक दिनेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि अमरेंद्र सिंह ( बीबीएस), अरमान (फतेह स्टैंडर्ड स्कूल), चेतन्या (सुबोध मॉडल स्कूल) और सुमन नायक (गृह विज्ञान बाल माध्यमिक विद्यालय) का जिला स्तर पर पुरस्कार के लिए चयन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य गुरप्रीत कौर ने सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए। शाला निदेशक अमरीक सिंह ने आभार जताया।

Author