
बीकानेर,नगर निगम, यूआईटी व पुलिस प्रशासन के साथ शनिवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने लालजी होटल से रेलवे स्टेशन तक निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाया। साथ ही स्टेशन के सामने अवैध टैक्सी स्टैंड व खाने-पीने की दुकानों को भी हटाया गया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने बताया कि बीकानेर रेलवे स्टेशन बहुत बड़ा स्टेशन है, जहां एक दिन में हजारों यात्री आते-जाते हैं। ऐसे में अतिक्रमण के कारण आमजन को आवागन में दिक्कत नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए समझाईश के साथ स्थाई प्रवृति के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। संभागीय आयुक्त ने आमजन व व्यापारियों से अपील भी की कि आमजन के हित में चलाये जा रहे इस अभियान को सार्थक, सफल व स्थाई बनाने में सहयोग करेंगे। संभागीय आयुक्त ने दुकानदारों से कहा कि वे अपने दुकान के शटर से बाहर सामान नहीं निकाले। क्योंकि फुटपाथ जनता के लिए तथा सडक़ वाहनों के चलने के लिए बना हुआ है।