Trending Now












बीकानेर,आरएसवी में अध्यनरत खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार डॉक्टर बी डी कल्ला, आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी, प्रधानाचार्य निधि स्वामी तथा उद्योगपति ओम प्रकाश मोदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को राष्ट्रीय, राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर खेलों में अच्छे प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को ₹100000 की सम्मान राशि प्रदान की गई । राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले अनामिका पवार- बाल बैडमिंटन, सुशांत अग्रवाल- कूडो, केशव तिवारी- टारगेट बॉल को 5100 रुपए जबकि राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ₹2100 की सम्मान राशि तथा सम्मान पत्र प्रदान किया गया। राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 34 खिलाड़ियों को तथा जिला स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर विजेता रहे विद्यार्थियों को भी सम्मान राशि तथा सम्मान पत्र प्रदान किया गए। अपने उद्बोधन में डॉक्टर कला ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी आज सुनहरा अवसर उपलब्ध है *उन्होंने कहा कि खेलोगे कूदोगे तो पूरे होंगे ख्वाब* अर्थात आप किसी भी खेल में महारत हासिल करते हैं तो आपके लिए अनेकों अवसर उपलब्ध हैं। आपने विद्यार्थियों, अभिभावकों को प्रेरित किया की सात्विक जीवन के साथ-साथ योग को अपनाएं तथा निश्चित रूप से खेल में अपना लक्ष्य निर्धारित कर समर्पण भाव से प्रयास करें तो आपको सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। विद्यालय द्वारा खेलों के प्रोत्साहन हेतु किए जा रहे प्रयास को भी शिक्षा मंत्री ने सराहा। सुभाष स्वामी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे हैं प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा विजेता खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को सम्मानित करने हेतु जब मंच पर बुलाया गया तो उनके चेहरे पर प्रसन्नता के भाव थे। विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि स्वामी एवं सुभाष स्वामी ने शिक्षा मंत्री को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

Author