बीकानेर,अलवर के बहरोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक बलजीत सिंह यादव अपनी 14 मांगों को लेकर शुक्रवार को बीकानेर की सातों विधानसभा में दौड़ लगाई। निर्दलीय विधायक बलजीत सिंह सरकारी नौकरी में राजस्थान के निवासियों को 90 फीसदी से ज्यादा आरक्षण देने की प्रमुख मांग है । बहरोड़ विधायक गुरुवार रात ही बीकानेर पहुंच गए थे। उन्होंने सबसे पहले श्रीक कोलायत में दौड़ लगाई। इस दौरान वो स्थानीय लोगों से मिले। इसके बाद वो नोखा पहु ंच गए। यहां भी मुख्य मार्ग पर अपने समर्थकों के साथ दौड़ लगाते हुए नजर आए। नोखा में उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया। इस दौरान उन्होंने भी आम लोगों को पैम्फलेट देते हुए अपनी मांगों के बारे में बताया। युवाओं ने यादव की मांग को सही ठहराया। श्रीकोलायत व नोखा में स्थानीय युवा भी उनके साथ दौड़े। उसके श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर पूर्व और पश्चिम में भी दौड़ लगाकर अपनी मांग के लिये सरकार का ध्यान आकर्षण किया।
ये भी है मांग विधायक की मांग है कि गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए। पांच लाख पदों पर शीघ्र भर्ती निकालनी चाहिए। परीक्षा प्रणाली को ठीक करने। साथ ही बड़े प्राइवेट स्कूल व कोचिंग संस्थाओं पर नकेल कसनी चाहिए। ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर को लेकर भी मांग उठाई गई है। उन्होंने संविदा पर लगे कर्मचारियों की मांग पूरा करने, भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाने, किसानों को सम्पूर्ण पर सरकार उचित मूल्य देने। नरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाकर समय पर भुगतान करने की मांग भी रखी है।