Trending Now












बीकानेर,नोखा उपखंड मुख्यालय पर रायसर रोड़ स्थित एलआईसी कार्यालय पर शुक्रवार को कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों और अडानी समूह को फायदा पहुंचाने को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामनिवास तर्ड ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के एक बड़े उद्योग घराने अडानी समूह को फायदा पहुंचाने को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसी सरकारी संस्थाओं को के ढांचे को नष्ट किया जा रहा है तथा उन्हें बेचा जा रहा है जिसका देश में चारों और विरोध हो रहा है जिसका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोष बना हुआ है साथ ही पूरे देश मे प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश अनुसार किए गए इस प्रदर्शन में शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन राम लीलड ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से करोड़ों लोग जो गरीब, किसान, मध्यमवर्ग परिवार के है उनका पैसा इन सरकारी उपक्रमों में लगाया हुआ है उन लोगों के खून पसीने की कमाई बर्बाद होने की संभावना है जिसका देश के सभी हिस्सों में जोरदार विरोध हो रहा है उन्होंने केंद्र सरकार के निजीकरण के फैसले को गलत ठहराते हुए बताया कि निजीकरण करने के कारण रोजगार के अवसर समाप्त हो जाएंगे।
भारतीय जीवन बीमा निगम के रायसर रोड स्थित कार्यालय पर किए गए इस प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष भँवर लाल सोमलसर, गौरीशंकर नाई, जितेंद्र कांकरिया, रामप्रताप, श्रीराम डेलू, राकेश खीचड़, आनंद भूरा, राकेश जैन, रूपा राम, कैलाश खिचड़, भँवर खाती, महेंद्र मंडा, रामप्रताप मंडा सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए।

Author