Trending Now












बीकानेर,ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालय गाढ़वाला में *‘‘हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम’’* अन्तर्गत आयोजित बैठक में शिरकत कर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बैठक में अपने संबोधन के दौरान उपस्थित कार्यकर्त्ताओं को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा विगत 04 वर्षों से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र को दी गई विशेष तवज्जो, ऐतिहासिक विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के विकास को मिली नई उड़ान तथा आमजन एवं समाज के सभी वर्गों के लाभान्वित होने की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने का सन्देश दिया ताकि क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी अधिकाधिक मजबूत बने तथा क्षेत्र के विकास का पहिया ओर अधिक तेजी के साथ अग्रसर होता रहे।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा की देश की आजादी से 70 वर्ष तक श्रीकोलायत के विकास की तुलना यदि वर्तमान 04 वर्षों में हुए सर्वांगीण विकास से की जाये तो अन्तर स्पष्ट नजर आता है। आज कोलायत में 06 राजकीय महाविद्यालय, नवीन पंचायत समिति, 27 नवीन ग्राम पंचायतें, नवीन उपखण्ड कार्यालय, अनेक नवीन तहसीलें, अनेक नवीन ब्लॉक स्तरीय कार्यालय, उप-जिला अस्पताल, ट्रोमा सेन्टर, अनेक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 26 नवीन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, लगभग 1000 करोड़ की नवीन सड़कें, सैंकड़ो करोड़ की नवीन पेयजल योजनाऐं, अनेक नए जी.एस.एस., अनेक पशु उपकेन्द्र आदि मात्र 04 वर्षों में श्रीकोलायत को प्राप्त हुए हैं, यह केवल कांग्रेस शासन में ही संभव है। ऊर्जा मंत्री ने कहा विकास का यह दौर लगातार जारी रहे यह तभी संभव है जब हम सब न केवल हाथ से हाथ साथ ही दिलों को भी आपस में जोड़ें तथा कांग्रेस को मजबूती प्रदान करें।
ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को दी गई अनेक राहतों यथा- 25 लाख रुपये तक के निःशुल्क ईलाज, 100 युनिट मुफ्त घरेलू विद्युत, किसानों को 2000 युनिट मुफ्त कृषि विद्युत, वृद्धजन को 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन, 500 रुपये में गैस सिलेण्डर, राज्य कर्मचारियों को अनिवार्य पेंशन जैसी असंख्य सौगातों पर चर्चा करते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पूर्व बहुमत से पुनः सरकार बनाने का विश्वास जताते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को पूर्ण जोश-खरोश के साथ पार्टी हित में कार्य करने का आवाह्न किया।
बैठक में श्रीकोलायत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदन लाल मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष केसर देसर जाटान जगदीश सारण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भंवर लाल गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि गाढवाला मोहन लाल सारण, पंचायत समिति सदस्य जगदीश कस्वां, नेमाराम सारण, शिवनारायण राम सारण, मूला राम मेघवाल आदि अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सैंकड़ों कार्यकर्त्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

Author