
बीकानेर.साल 1971 के युद्ध वीरों के सम्मान में अखिल भारतीय पतंगबाजी प्रतियोगिता का आगाज गुरुवार को किसमीदेसर गोचर भूमि में हुआ। नामाकूल महफिल पतंग शाखा की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से 32 टीमें भाग लेने पहुंची हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत के अवसर पर संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, बीएसएफ डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ भी पहुंचे। कार्यक्रम में नामाकूल महफिल संस्था के संस्थापक बीएसएफ के सेवानिवृत डिप्टी कमांडेंट श्याम सुन्दर सिंह उपिस्थत रहे। पहले दिन लखनऊ, मुरादाबाद, बीकानेर, कानपुर के पतंगबाजों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का फाइनल 17 मार्च को होगा।