Trending Now












बीकानेर,पांचू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रातडिया के गांव कुम्भासर में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर आज विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग है कि रातङिया ग्राम पंचायत का सबसे बड़ा गांव कुम्भासर है जिसमें कक्षा 8 तक का ही विद्यालय संचालित हो रहा है, जिसमें 258 विद्यार्थियों का नामांकन है, ऐसे में कक्षा आठवीं में वर्तमान में 48 विद्यार्थी अध्ययनरत है जिसमें 50% से अधिक छात्राएं हैं, गांव में 12वीं तक का विद्यालय नहीं होने के कारण आठवीं कक्षा की छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने के लिए दूर दूसरे गांव में जाना पड़ेगा, जिसकी वजह से अधिकतर छात्राओं को पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है, ऐसे में ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग की जा रही है, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई, ऐसे में आज मजबूरन विद्यार्थियों के साथ ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया और आगामी 7 दिवस पर मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

Author