बीकानेर,केन्द्रीय साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के ‘साहित्योत्सव 2023‘ में विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों, मीडिया संवाद, परिचर्चा, आदिवासी लेखक सम्मेलन, संगोष्ठी, संवाद, भाषा अर्पण सम्मान, बहुभाषी काव्य पाठ, कहानी पाठ, कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया जाएगा।
साहित्य अकादमी के सचिव ने बताया कि 11 से 16 मार्च तक यह आयोजन विभिन्न स्थलों पर होंगे। इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को तिरूवल्लुर सभागार नई दिल्ली में उत्तर-पूर्वी व उत्तरी लेखक सम्मेलन ‘पूर्वोत्तरी‘ का आयोजन होगा। इसमें बोडो, मैथिली, मणीपुरी सहित दस भाषाओं के कवि अपनी मातृभाषा में कविता पाठ करेंगे। इसके बाद हिंदी अथवा अंग्रेजी में अनुवाद प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात लेखिका मृदुला गर्ग होंगी। सत्र की अध्यक्षता साहित्यकार श्री मधु आचार्य आशावादी करेंगे। ‘पूर्वाेत्तरी‘ कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा में बीकानेर के संजय पुरोहित कविता पाठ करेंगे।