बीकानेर,नोखा कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में गणगौर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गवार ए गणगौर माता खोल ए किनाडी ए बहार आया ठाणे पूजन आला ए के
होलिका दहन के दूसरे दिन मंगलवार से शुरू हुई गणगौर पूजा की प्रक्रिया 16 दिनों तक चलेगी।
नोखा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सूर्योदय के साथ ही अविवाहित युवतियां, युवतियां व विवाहिताएं सार्वजनिक पार्क, चाचा नेहरू पार्क व अन्य हरे-भरे स्थानों पर पहुंचती हैं. फूलदा तोड़ने की रस्म निभाते हुए एक निश्चित स्थान पर गणगौर की पूजा करने के लिए एकत्र हुए, गणगौर के गीत गाए, जिसमें सामूहिक रूप से फूल, दूब लेकर गणगौर की पूजा करने पहुंचे और मिट्टी से बने शवों की पूजा की। पूजा-अर्चना कर परिवार में सुख-समृद्धि और अच्छे वर की कामना करते हुए गणगौर माता से आशीर्वाद मांगा और मंगल कामना की। गणगौर के पहले दिन होली के हंगामे को देखते हुए नोखा थानाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा. वहीं, नोखा के सार्वजनिक पार्क में विशेष जाब्ता भी आयोजित किया गया। गीत सुबह होते ही कस्बे की हर गली में सुनाई देने लगे हैं।