Trending Now




बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिखमादेसर गांव के दो परिवारों की होली खुशिया मातम में बदल गईं। देर रात्रि को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रात्रि को करीब 3 बजे मोमासर गांव से होली उत्सव देखकर तीनों जने पैदल अपने गांव लिखमादेसर लौट रहे थे। इसी दौरान मोमासर से निकलते ही पीछे से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने सड़क किनारे पैदल चल रहे तीन जनों को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान लिखमादेसर निवासी 28 वर्षीय शीशपाल पुत्र मोतीराम मेघवाल व 17 वर्षीय श्यामलाल पुत्र पूर्णाराम मेघवाल के रूप में हुई है। हादसे में 42 वर्षीय कालूराम पुत्र नानकराम मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कालूराम को सरकारी चिकित्सालय से बीकानर रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे के दौरान पिकअप गाड़ी भी पलट गई। दुर्घटना की सूचना पर एएसआई रविन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। इस सम्बंध में श्रवणराम ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। हादसे के बाद न सिर्फ परिवार में ही मातम छा गया, बल्कि पूरे गांव में होली का उल्लास जैसे गम में तब्दील हो गया। हादसे ने गांव वालों को गमगीन कर दिया। गांव के कई घरों में शाम को चूल्हे तक नहीं जले। लोग हादसे को लेकर चर्चा करते रहे। साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए शख्स को भी लेकर लोगों में चिंता दिखी।

Author