बीकानेर,वंदे मातरम टीम बीकानेर द्वारा रविवार को सुबह 11:00 बजे दिनांक 5 मार्च 2023 रविवार को गौ सेवको और समाज सेवा में ऊत्कर्ष सेवाएं देने वाली विभूतियों को सम्मानित करने और प्रेरणादायक श्रीमद् भागवत गीता प्रदान करने का कार्यक्रम शिवबाड़ी महादेव मंदिर में रखा गया। है यह जानकारी कार्यक्रम के प्रभारी संयोजक आनंद गॉड द्वारा दी गई* l
*टीम के विजय कोचर ने बताया यह कार्यक्रम शिवबाड़ी महंत श्री विमर्शा नंद जी महाराज के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेंद्र बुधानी समाजसेवी और मंत्री जैन महासभा बीकानेर विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष रामपुरिया कटला कोटगेट बीकानेर नरेंद्र कुमार खत्री थे कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक जी असवानी द्वारा की गई* l
आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से गौ सेवकों समाजसेवी बंधुओं तथा कवि और साहित्यकारों का सम्मान किया गया।
*वंदे मातरम टीम के विजय कोचर ने बताया कि वंदे मातरम टीम हर साल अपने मेहनतकश सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी करती है होली के पावन त्यौहार पर हुए शिवबड़ी मठ में हुए कार्यक्रम के अंतर्गत वंदे मातरम टीम के सेवाभावी महेनतकश कार्यकर्ता श्री श्याम सुंदर भोजक का सर्वश्रेष्ठ सेवाभावी कार्यकर्ता के रूप में सम्मान किया गया। श्यामसुंदर भोजक का सर्वश्रेष्ठ सेवाभावी कार्यकर्ता के रूप में अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर तथा माल्यार्पण और भगवत गीता की प्रति स्वामी जी द्वारा भेंट कर के सम्मानित किया गया।*
*विगत दिनों गायों में लंपी रोग और तथा बाद में भी निरंतर गौ सेवा का कार्य करने वाले श्री गिरधारी लाल सुथार धर्मेंद्र सारस्वत चतुर्भुज राजपुरोहित जगदीश पेरीवाल राजेश आचार्य महेंद्र जोशी श्रीमती श्रीमती विनोद कंवर हिना राठौड़ श्यामसुंदर शारदा अजय कुमार डागा कन्हैया लाल पंवार संजय कोचर सहित 21 गौ सेवा करने वाले गौ सेवकों का सम्मान किया गया।*
*अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले मधुर आवाज के धनी कवि राजेंद्र स्वर्णकार तथा जोशीले अंदाज के ख्याति प्राप्त कवि शिव कुमार दाधीच का भी वंदे मातरम टीम द्वारा शॉल श्रीफल माला और भगवद गीता देकर सम्मानित किया गया*।
*वंदे मातरम टीम के आनंद गॉड मालचंद जोशी राजेंद्र सोनी ललित पारीक विनोद टाक ललित झंवर नारायण पारीक मुकेश जोशी पीयूष जैन विशाल सोनी उमाशंकर जोशी किशोर बांठिया मदन सिंह चौहान श्यामसुंदर भोजक कन्हैया लाल खत्री आदि कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी। कार्यक्रम का संचालन मुकेश जोशी जिला संयोजक वंदे मातरम टीम द्वारा किया गया*
कार्यक्रम के अंत में शिवबाड़ी मंदिर मठ अधिष्ठाता स्वामी विमर्शआनंद जी महाराज मैं गीता के महत्व पर प्रकाश डाला सर्किट हाउस के नजदीक इस्कॉन मंदिर के महाप्रभु महाराज नारायण गोशाला नाल के महाराज द्वारा सम्मानित होने वाले महानुभावों तथा सभा में उपस्थित समाजसेवी जनता को उद्बोधन देकर ज्ञान वर्षा का कार्य किया।