बीकानेरभोपाल/ जयपुर: अखिल भारतीय शांति-गया स्मृति साहित्य कला एवं खेल सम्वर्द्धन मंच तृतीय एवं चतुर्थ शांति-गया स्मृति सम्मान हेतु उपन्यास, कहानी, हिंदी गजल व व्यंग्य विधाओं में जनवरी 2017 के पश्चात प्रकाशित पुस्तकें 15 अक्टूबर 2021 तक दो प्रतियों में आमंत्रित की हैं | मंच के संयोजक अरुण अर्णव खरे ने बताया कि वर्ष 2020 में कोरोना संकट के कारण सम्मान समारोह का आयोजन नहीं हो पाया था अतएव वर्ष 2020 एवं वर्ष 2021 का सम्मान समारोह एक साथ इस वर्ष दिसम्बर माह में आयोजित किया जाएगा | मंच ने निर्णय लिया है कि वर्ष 2020 के लिए साहित्य की दो विधाओं, कहानी एवं व्यंग्य तथा वर्ष 2021 के लिए उपन्यास एवं हिंदी गजल के लिए सम्मान दिए जाएँगे | प्रत्येक विधा के लिए चयनित साहित्यकारों को भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र व रु 5100/- सम्मान निधि से सम्मानित किया जाएगा ।
इनके अतिरिक्त दोनों वर्षों में एक-एक साहित्यकार को उनके समग्र साहित्यिक अवदान हेतु शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र व रु 7100/- सम्मान निधि से सम्मानित किया जाएगा । इस हेतु साहित्यकारों से सम्पूर्ण विवरण सहित प्रत्येक विधा की एक-एक पुस्तक आमंत्रित हैं । पुस्तकें भेजने के लिए पता निम्नानुसार है –
अरुण अर्णव खरे
डी-1/35-36 दानिश नगर
होशंगाबाद रोड
भोपाल (म०प्र०) 462 026
पुस्तकें भेजने की सूचना ई मेल [email protected] भी दीजिए | 9893007744 पर सम्बन्धित जानकारी हेतु सम्पर्क किया जा सकता है । सभी रचनाकारों को एक व्हाट्सएप समूह से जोड़कर पुस्तकें प्राप्ति एवं अन्य जानकारियों की अद्यतन सूचनाएँ देने की व्यवस्था निर्मित की जाएगी। प्रभात/ अरुण