Trending Now




जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बीएसटीसी परीक्षा के लिए नि:शुल्क बस सेवा संचालित करेगा। इसके लिए सभी डिपो को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए साधारण/एक्सप्रेस बसों मे परीक्षार्थीयों को एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा केन्द्र आने और वापस जाने के लिए नि:शुल्क यात्रा की अनुमति प्रदान की गई है। रोडवेज प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यालय ने सभी मुख्य प्रबन्धको को पाबन्द किया गया है। बीएसटीसी परीक्षा के लिए रोडवेज की साधारण और दु्रतगामी बसों में राजस्थान के परीक्षार्थीयों को आने और जाने की सुविधा प्रवेश पत्र के आधार पर नि:शुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराएं। कोरोना काल को देखते हुए परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी। सभी को हैण्ड सेनीटाइजर साथ में रखने की सलाह दी जाती है। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा की घोषणा बजट में की थी।

Author