बीकानेर,बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने अवगत करवाया कि “एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग एवं अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु पुख्ता प्रबन्ध किये जाने के संबंध में बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा लगातार न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया जा रहा है। आज दिनांक 03.03.2023 को न्यायालय परिसर में सैकड़ों की तादाद में अधिवक्तागणों ने इकट्ठा होकर बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ की अगुवाई में नई कोर्ट परिसर से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली के रूप में पहुंचकर “अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम” को लागू किये जाने बाबत जिला कलेक्टर महोदय, बीकानेर को ज्ञापन पेश किया तथा ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि रियासतकाल के समय से कचहरी परिसर में कचहरी परिसर में डाकघर स्थित है जो रियासतकाल से ही उक्त स्थान पर कार्यरत है। डाक विभाग द्वारा परिसर न मिलने की वजह से इस डाकघर को अन्यत्र स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है जिस हेतु भी कचहरी परिसर स्थित डाकघर का जीर्णोद्धार करवाने एवं अन्यत्र स्थापित नही करवाने का लिखा जिस पर कलेक्टर द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया कि कचहरी परिसर में स्थित डाकघर कहीं अन्यत्र स्थापित नहीं किया जावेगा तथा इसके अतिरिक्त इससे भी अवगत करवाया कि जो न्यायालय परिसर में पूर्व में पुलिस चौकी स्थापित थी जो पिछले 3 वर्ष से बन्द है उसे पुनः चालु करवाने एवं उसमें 3 पुरूष कॉन्सटेबल की तैनाती करवाने का निवेदन किया जिस पर जिला कलेक्टर ने सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए तत्काल इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, बीकानेर से वार्ता कर चौकी खुलवाने का आश्वासन दिया। यह भी बताया कि कल दिनांक 02.03.2023 को न्यायालय परिसर में राजस्थान सरकार की सद्बुद्धि हेतु सुन्दर काण्ड पाठ एवं सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन भी करवाया गया था। अन्त में बिहारी सिंह राठौड़ ने कहा कि कल दिनांक 04.03.2023 को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “होली स्नेह मिलन समारोह रखा गया है जिसमें तमाम अधिवक्तागण, न्यायिक अधिकारीगण को आमंत्रित किया गया है तथा जिसमें अधिवक्ता अपनी-अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे।
जिला कलेक्टर महोदय बीकानेर को ज्ञापन पेश करने में बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़, सदस्य बार कौंसिल ऑफ राजस्थान कुलदीप कुमार शर्मा, पूर्व सभापति मुमताज अली भाटी, पूर्व अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित, ओ.पी. हर्ष, राजेश श्रीवास्तव, दामोदर शर्मा, करणसिंह तंवर, सुरेश श्रीमाली, अशोक बोबरवाल, चतुर्भुज सारस्वत, सुखाराम दावा, रामकिशन कड़वासरा, रघुवीर सिंह राठौड़, रामकिशन कड़वासरा, अनिल सोनी, जगदीश सेवग, शैलेन्द्र शर्मा, अशोक भाटी, धर्मेन्द्र वर्मा, विमल जेदिया, राजपाल सिंह राठौड़, शिवपाल सिंह, हरनाथ सिंह, जितेन्द्र सिंह शेखावत, मनोज भादाणी, अरविन्द सिंह शेखावत, सुरेश नारायण पुरोहित, गोपाल कस्वां, प्रदीप हर्ष, मोहनलाल जाजड़ा, मनोज भादाणी, शिवचन्द भोजक, मोहन मोदी, मांगुसिंह राठौड़, सुरेश शर्मा, प्रशान्त भाटी, जुगल कनवाड़िया, हरनाथ सिंह, शिवपाल सिंह सियाणा, ओमप्रकाश जोशी, सुखेदव व्यास आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।