बीकानेर,नोखा,आज राजस्थान विधानसभा में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने राजस्व व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अनुदान मांगों की चर्चा पर विभिन्न कटौती प्रस्ताव प्रस्तुत किये ।
विधायक बिश्नोई ने राजस्थान में लंबित भू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद पर पदोन्नति करने,
नोखा विधानसभा क्षेत्र के राजस्व गांवों मेें आबादी भूमि के विस्तार के लिए अन्यत्र उपलब्ध अराजीराज व सिवायचक भूमि को गौचर /औरण की क्षतिपूर्ति में सेट-अप पार्ट के जरिये भू-रूपान्तरण कर आबादी भूमि का विस्तार करने तथा वर्तमान में अराजीराज व सिवायचक भूमि पर बसे परिवारों को पट्टे जारी करने, पटवारियों व गिरदावरों के रिक्त पदों को भरने, नए राजस्व बनाने, पाँचू व जसरासर में स्वीकृत उप-तहसील कार्यालय शुरू किया जाए । प्रदेश में नायक जाति को एसटी का प्रणाम पत्र जारी करने,सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी लाभार्थियों के लगभग 30 प्रतिशत वृद्धजनों के अंगूठे के निशान बायोमेट्रिक आॅनलाईन सत्यापन नहीं हो पाया है इसलिए इसमें शिथिलता देते हुए भौतिक सत्यापन करवाने,प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना में 8 बीघा बारानी जमीन की शर्त हटाने, दिव्यांगों को सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया सरल करने और दिव्यागों के अंग प्रत्यारोपण के लिए कैम्प लगाने और दिव्यागों को कैम्प लगाकर स्कूटी वितरण की जाए ।