Trending Now












बीकानेर,राजस्थान में हो रही पेपर लीक,मुख्यमंत्री द्वारा पिछले साल का बजट पढ़ना को लेकर छात्रों, प्रदेश की जनता में रोष है।पेपर लीक की घटनाओं को लेकर भाजपा भी की प्रदर्शन भी कर चुकी हैं। इस बीच बीकानेर में होली पर मस्तानों की टोली ने चंग की थाप पर पेपर लीक, बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पिछले साल का बजट पढ़ना इसे लेकर एक पैरोडी सॉन्ग तैयार कर राज्य सरकार को सलाह देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कुर्सी छोड़ने की हिदायत तक दे दी है।मस्तानों की इस पहल को सोशल मीडिया पर चटखारे लेकर सुना जा रहा है। शाम होते ही चंग की थाप पर पेपर लीक बजट लीक की पैरोडी गाने को सुनने के लिए शहरवासियों का भीड़ इकट्ठी हो जाती है। राज्य सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक और बजट सत्र के दौरान पिछले साल का बजट पेश करने को लेकर तैयार की गई इस पैरोडी में सरकार को हिदायत दी गई है कि सरकार इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाए नहीं तो कुर्सी छोड़ दें। आपको बता दें कि बीकानेर में होली पर धमाल गाने की बहुत पुरानी परंपरा है। बसंत पंचमी के बाद से ही ये मस्ताने देश के वर्तमान हालातों पर पैरोडी गाना बनाकर गाते हैं।चंग की थाप पर हुरियारों की इस पहल को सोशल मीडिया पर भी अपार समर्थन मिल रहा हैं। पिछले कई सालों से पैरोडी बनाने वाले सत्य नारायण प्रजापत का कहना है कि हम हर साल समसामयिक विषयों को लेकर पैरोडी बनाते हैं इस बार राज्य में पेपर लीक, मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण के दौरान पिछले साल का बजट पढ़ दिया था जो कि हास्यास्पद है। उन्होंने बताया कि हमारी पैरोडी गाने बनाने का मकसद हमारे आसपास हो रही बुराईयों पर कटाक्ष कर सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करना है। बहरहाल हुरियारों की इस पैरोडी को सोशल मीडिया पर अपार समर्थन मिल रहा है।

Author