Trending Now




बीकानेर के दौरे पर आए केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा गुरूवार की शाम भाजपा संभाग कार्यालय पहुंची. केंद्रीय मंत्री का बीकानेर शहर व देहात जिलाध्यक्ष विजय आचार्य व जालम सिह भाटी ने पुश्प गुच्छ भंेट कर कार्यकर्ताओं के साथ केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा  का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इन 8 वर्षों में महिला, किसान, युवा, मजदूर, व्यापारी हर वर्ग का ध्यान रखा और कल्याणकारी योजनाओं के जरिये हर वर्ग को लाभ पहुंचाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में यह साबित किया है कि मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार हो तो महत्वपूर्ण फैसलों की बदौलत देश की दशा और दिशा बदली जा सकती है. ें मोदी सरकार हर मोर्चे पर पूर्ण रूप से खरी उतरी है.
उन्होंने कहा कि सरकार के समक्ष कोरोना महामारी और इससे कमजोर होती इकोनॉमी जैसी चुनौतियां सामने आईं, लेकिन इन चुनौतियों से जूझते हुए केंद्र सरकार ने देश की विकास यात्रा को नई गति दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विकास की दौड में पीछे छूट रहे जम्मू-कश्मीर व लद्दाख से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करके 70 साल की टीस को खत्म करने का काम किया. जिससे जम्मू-कश्मीर विगत ढाई वर्ष से देश का अभिन्न अंग बनकर विकास यात्रा पर निकल चुका है.कहा कि पीएम मोदी की राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं विदेशी कूटनीतिक तौर पर नई पहचान विकसित हुई है. जिससे देश के अंदर ही नहीं, अपितु वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत छवि बनी है.

Author