Trending Now




बीकानेर,भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में अवैध खनन के मामले में जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है. रिपोर्ट में अवैध खनन की पुष्टि होने के बाद खाता निरस्त करने की तैयारी की जा रही है।

किसानों के हाथ से सौ बीघा जमीन चली जाएगी। दूसरी ओर, एनजीटी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार को जांच के आदेश भी दिए हैं।

पाकिस्तान की सीमा से लगे बीकानेर के राववाला गांव में बड़े पैमाने पर जिप्सम का अवैध खनन हो रहा है. कलेक्टर ने खनन विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस व बीएसएफ को संयुक्त रूप से मामले की जांच करने का आदेश दिया. चारों एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है, जिसमें जांच टीम ने स्वीकार किया है कि सीमा पर धारा 144 लागू होने के बाद भी जिप्सम का अवैध खनन जारी है. बैरिकेड से महज 250 मीटर की दूरी पर 172.5 टन जिप्सम का अवैध खनन किया गया। उसके पास से दस गुना अर्थदंड सहित करीब तीन लाख रुपये की चक्रवृद्धि राशि वसूल की गयी. जमीन के खाताधारक के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में 177 काश्तकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है

Author