बीकानेर,भाजपा जिला बीकानेर देहात व शहर की संगठनात्मक बैठक भाजपा संभाग कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेष संगठन महामंत्री श्री चन्द्रषेखर जी उपस्थित रहे। भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष जालम सिह भाटी व षहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता मे आयोजित हुई सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं डाॅ.ष्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीपपर्वज्जलित कर बैठक की षुरूआत की।
संगठनात्मक समीक्षा बैठक दो सत्रों में हुई। प्रथम सत्र में पार्टी की समन्वय समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। उसके बाद दूसरे सत्र में देहात व षहर मण्डल अध्यक्षो व विस्तारको की बैठक हुई, जिसमे मंडल के कार्य एवं बूथ और पन्ना प्रमुखों के क्रियान्वयन की जानकारी ली गई
संगठन महामंत्री ने कहाॅ की हर स्तर के कार्यकर्ता का अपना महत्व है, लेकिन बूथ व मंडल अध्यक्षों की भूमिका संगठन के कार्य में सबसे अहम होती है। प्रत्येक बूथ गाव, जाति, समाज एवं वर्ग विशेष में जहा भाजपा की पैठ कम है, वहा अपना कार्य पहुंचाना मंडल अध्यक्ष का काम है। अपने संगठन को बूथ से मंडल तक मजबूत करना मंडल अध्यक्षों की जिम्मेदारी है।
प्रदेष मंत्री विजेन्द्र पूनिया ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा बूथ व गाव में जो नए लोग जुड़े, उनका विकास कर उन्हें संगठन के योग्य बनाना, हमारे संगठन पद्धति को सिखा कर योजना एवं कार्यक्रमों को निचले स्तर तक क्रियान्वयन करना महत्वपूर्ण है। मंडल की नियमित मासिक बैठक सुनिश्चित हो। हर बूथ पर संगठन का ठीक प्रकार से संचालन व चर्चा करने से कार्यकर्ता की सहभागिता होती है।
बैठक मंे षहर व देहात जिला प्रभारी ओम सारस्वत, काषीराम जाखड़, पुर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, रामगोपाल सुथार, विष्वनाथ मेघवाल, अखिलेष प्रताप सिंह डाॅ.सत्यप्रकाष आचार्य, जिला महामंत्री कुंभाराम सिद्व,मोहनलाल ढाल,मोहन सुराणा,अनिल षुक्ला,नरेष नायक, महापौर सुषीला कंवर राजपुरोहित, प्रधान ममता बिरडा, मुमताज अली भाटी,नारायण चैपडा, रमजान अब्बासी,अविनाष जोषी, महावीर रांका,कानाराम गोदारा,देष्किशन मारू, जसोदा गहलोत व देहात व षहर भाजपा के सभी मण्डल अध्यक्ष व विस्तारक उपस्थित रहे।