बीकानेर,राजस्थान में एक के बाद एक पेपर लीक होना अब एक खुला रहस्य है.
ऐसे भी उदाहरण देखे गए हैं जब राजस्थान में इंटरनेट बंद होने के दौरान भी पेपर लीक हो चुके हैं. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की तरफ से इस साल जनवरी में दर्ज 21.1% बेरोजगारी दर के साथ राजस्थान बेरोजगारी सूचकांक में दूसरे स्थान पर है. उच्च बेरोजगारी दर के साथ राजस्थान में कुछ सालों में अपराध भी बढ़ा है.
राजस्थान में 2019 के बाद से हर वर्ष औसतन 3 पेपर लीक हुए हैं. इससे लगभग 40 लाख विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं. पेपर लीक होने के मामले की एक जांच के दौरान पुलिस को मिला कि लीक हुए पेपर्स लगभग 5 से 15 लाख रुपए में बिके हैं.
राजस्थान में 11 सालों में कितने पेपर लीक हुए
राजस्थान में 2011 से 2022 के दर्मियान पेपर लीक के करीब छब्बीस केस दर्ज किए गए हैं. उनमें से 14 पिछले 4 सालों में दर्ज किए गए हैं. तेजी से पेपर लीक होने के कारण राजस्थान देश में पेपर लीक में अव्वल हो गया है. पेपर लीक की वजह से रद्द की गई परीक्षाओं में ग्रेड-तृतीय लाइब्रेरियन (Grade-III Librarian) के लिए भर्ती परीक्षा है. इसे दिसंबर 2019 में लीक हुए प्रश्न पत्र की वजह से रद्द कर दिया गया था. इसने करीब 55 हजार उम्मीदवारों को प्रभावित किया, जिन्होंने 700 खाली पदों के लिए आवेदन किया था.
अगली कतार में, सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (Sub-Inspector Recruitment Exam) का प्रश्न पत्र सितंबर 2021 में लीक हो गया, और बीकानेर पुलिस (बीकानेर पुलिस) ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया.
राजस्थान में पेपर लीक के कारण रद्द की गईं ये परीक्षाएं:
- लाइब्रेरियन भर्ती 2018 (librarian recruitment 2018): पेपर लीक होने की वजह से दिसंबर 2019 में होने वाली भर्ती परीक्षा रद्द.
- जेईएन सिविल डिग्री (JEN Civil Degree) 2018: दिसंबर 2020 की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई.
- आरईईटी लेवल-2 2021 (REET Level-2 2021): सितंबर 2021 में हुई यह भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के लगभग चार महीने बाद रद्द.
- कांस्टेबल भर्ती (constable recruitment): मार्च 2018 परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा हुई रद्द.
- कांस्टेबल भर्ती 2022 (constable recruitment 2022): मई 2022 में दूसरी पारी का पेपर हुआ लीक, पेपर रद्द व दोबारा परीक्षा.
- हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती (high court ldc recruitment): मार्च 2022 में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा हुई रद्द.
- एसआई भर्ती 2022 (SI Recruitment 2022): पेपर लीक मामले में 12 लोग गिरफ्तार
- चिकित्सा अधिकारी 2021 (medical officer 2021): पहले दो बार की परीक्षा गड़बड़ी के चलते ऑनलाइन हुई. बाद में ऑफलाइन परीक्षा (offline exam) आयोजित की गई.
- सीएचओ भर्ती 2022 (CHO Recruitment 2022): भर्ती के बाद पेपर लीक का मामला दर्ज कराया गया.
- वनरक्षक भर्ती 2020 (forest guard recruitment 2020): एक पाली का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और परीक्षा रद्द, दोबारा हुई परीक्षा.
- बिजली विभाग तकनीकी हेल्पर भर्ती 2022 (Electricity Department Technical Helper Recruitment 2022): छह केंद्रों पर परीक्षा रद्द.
- द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 (Second Grade Teacher Recruitment Exam 2022): सामान्य ज्ञान का पेपर लीक, परीक्षा हुई रद्द.