बीकानेर,स्व.रामकिशन सियाग की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं में अपार उत्साह नजर आया। स्व. सियाग को श्रद्धांजलि देने पहुंचे 3800 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। रक्तदाताओं की भारी भीड़ को देखते हुए आयोजनकर्ताओं द्वारा रक्तदान स्थल पर अतिरिक्त बैड्स की व्यवस्था करनी पड़ी। शिविर में कुल 914 युनिट रक्त संग्रह किया गया।
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि बारह वर्षों के बाद भी लोगों में स्व. सियाग के प्रति स्नेह जन-जन में सेवा का भाव दर्शाता है। रक्तदान के ब्रांड एम्बेसडर बिशनाराम सियाग ने कहा कि इस बार 12 वर्षों में अब तक का सबसे विशाल शिविर रहा है । संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन एवं आईजी ओमप्रकाश ने फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने स्वयं रक्तदान देकर स्व. सियाग को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
बिशनाराम सियाग ने बताया कि 914 युवाओं ने रक्तदान किया और 3800 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। शिविर स्थल पर हालात यह रहे कि बैड बढ़ाने पड़े और ब्लड बैंक ने भी और अधिक रक्त लेने से मना कर दिया। युवाओं में रक्तदान के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखा और खास बात तो यह है कि रक्तदान के लिए सुबह से लंबी कतार लगी हुई थी। महिलाओं ने भी बढ़.चढक़र रक्तदान किया वहीं सीआईएसएफ के जवान भी रक्तदान करने पहुंचे।
शिविर में बीकानेर जिले के प्रत्येक गांव से युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर राज्यमंत्री मदनगोपाल मेघवाल, रामेश्वरानन्द महाराज, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, देशनोक नगर पालिका चैयरमेन ओमप्रकाश मूंधड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां, उरमूल डेयरी चैयरमेन नोपाराम जाखड़, सुनीता गौड़, शशिकांत शर्मा, हेमन्त सिंह यादव, हरिराम बाना, भंवर कूकणा, धनपत चायल, पार्षद सुरेन्द्र डोटासरा, आनंद सिंह सोढ़ा, रमजान कच्छावा, शिवलाल गोदारा, धर्मचन्द चौधरी, रामपाल महाराज, रामनिवास तडऱ्, मनोहर सियाग ने रक्तदाओं का उत्साहवर्धन किया।
शिविर को सफल बनाने में पीबीएम अस्पताल ब्लड बैंक के डॉ. अरूण भारती, डॉ. कुलदीप तथा डॉ. कालूराम सहित चिकित्सकों की पूरी टीम में सहयोग किया।