Trending Now




बीकानेर,अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ बीकानेर शाखा द्वारा आज कोठारी मोहल्ला स्थित महावीर भवन मैं जैन मूर्तिपूजक युवक महासंघ संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष मनीष नाहटा ने संस्था का परिचय दिया और संस्था के मुख्य उद्देश्यों को रखा। संस्था के अध्यक्ष संजय कोचर ने संस्था के आगामी कार्यों को कैसे किया जाए इस हेतु सभी से सुझाव और सहयोग की अपील की तथा आओ जिनालय चलें कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा तथा आने वाले 15 मार्च को प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव भगवान के जन्म कल्याणक को धूमधाम से मनाने का प्रस्ताव रखा ।श्री महेंद्र बरड़िया ने संस्था का इतिहास बताया तथा उसके कार्यों पर प्रकाश डाला ।वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र बधानी नें बीकानेर से 60 किलोमीटर की परिधि में सभी जैन मंदिरों में समय-समय पर देखरेख व्यवस्था ,शुद्धीकरण आदि करने का विचार व्यक्त किया ।राजेंद्र कोचर ने प्रतिदिन परमात्मा की पूजा का निवेदन किया । कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट के मंत्री जीतू कोचर ने संगठन को मजबूत करने तथा महावीर जयंती के दिन समस्त जैन बंधुओं द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठान तथा व्यवसाय की छुट्टी रखने का प्रस्ताव रखा ,कार्तिक पूर्णिमा की सवारी में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। अमित कोचर तथा महेंद्र कोचर ने धार्मिक पाठशाला स्थापित करने का सुझाव दिया धवल नाहटा ने प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को स्नात्र पूजा करने का सुझाव दिया ।विनीत नाहटा ने गच्छ वाद छोड़कर सभी को मिलकर कार्य करने का निवेदन किया । एसबीबीजे के पूर्व एजीएम श्री त्रिलोक कोचर, महेन्द्र दुग्गड, अनिल बांठिया, अजय सिपानी , अभियंत कोचर, राजु कोचर ,रविंद्र बांठिया, नवीन कोचर ,दीपक बछावत, प्रमोद गुलगुलिया, कुलदीप सुराणा, राहुल बैद, प्रवीण कोचर ,संजय पट्टूसा कोचर , अनिल कोचर, जितेंद्र कोठारी आदि ने अपने अपने विचार रखें।

Author