Trending Now




बीकानेर,13वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को होली से पहले 13वीं किस्त जारी करने का ऐलान कर दिया है।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री 27 फरवरी, सोमवार दोपहर तीन बजे कर्नाटक के बेलगावी से 13वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम 13वीं 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे। बता दें कि कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि की नई किस्त (13वीं किस्त) जारी कर रहे हैं।
अग्रसेन यूनिवर्सिटी में एल्युमनी मीट, पूर्व छात्रों ने बताए अनुभव
ऊना में स्थापित बल्क ड्रग पार्क को आया पैसा, केंद्र सरकार ने पहली किस्त के 225 करोड़ जारी किए
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी : पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त कल होगी जारी
अभी और बढ़ेगी महंगाई; आरबीआई ने दिए रेपो रेट बढ़ाने के संकेत, आम आदमी को लग सकता है झटका

कल ऐसे चेक करें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किस्त का स्टेटस..*
आप अपनी किस्त के रुपये का स्टेटस इस आसान तरीके से खुद चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले आप पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
यहां पर फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें और इसके बाद बेनिफिशियक स्टेटस के विकल्प को चुनें.
फिर यहां 12 नंबर का अपना आधार नंबर डाले और गेट डेटा पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने किस्त का स्टेटस पता चल जाएगा.
वहीं, अगर रुपये नहीं मिले हैं, तो आप टोल-फ्री हेल्पालाइन नंबर पर कॉल करके इसके बारे में जान सकते हैं.

*ऐसे करें टोल-फ्री हेल्पालाइन नंबर पर कॉल..*
ई-मेल आईडी- [email protected]
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 23382401
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261
पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
पीएम किसान एक और हेल्पलाइन- 0120-6025109
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606

पीएम किसान पोर्टल की जानकारी के अनुसार, *किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त के लिए किसानों को eKYC कराना जरूरी है. अगर आपने eKYC नहीं करवाया है, तो आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे.*

Author