बीकानेर,पिंक मॉडल सी. सै. विद्यालय के विद्यालय के सेमिनार हॉल में आज संस्था सचिव श्री राजीव व्यास ने बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियो के साथ परीक्षा पर चर्चा का आयोजन किया। इस आयोजन में उन्होने कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। इस सेमिनार में विद्यार्थियों को आगामी माह में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने के विशेष टिप्स बताए। अपने इस मोटिवेशनल उदबोधन में उन्होने विद्यार्थियों को मुख्य पांच बिन्दु बताए। प्रथम बिन्दु के अनुसार उन्होने विद्यार्थियों को परीक्षाओं के दौरान तनाव-मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया। उनके अनुसार आज के इस कडी प्रतिस्पर्धा के युग में प्रायः विद्यार्थी उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए तनाव ग्रस्त रहते है जबकि वास्तव में परीक्षाओं का मूल मंत्र यह कि विद्यार्थी तनाव मुक्त रहे तभी वह उच्चतम अंक प्राप्त कर सकते है। यह वास्तविकता है कि पकाव के लिए दबाव जरूरी है परन्तु तनाव नहीं। अर्थात उच्चतम अंक के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है परन्तु तनाव नहीं। अपने द्वितीय बिन्दु में श्री राजीव व्यास ने विद्यार्थियों से प्रातः जल्दी उठ कर नियमित पढ़ाई करने पर जोर दिया क्योंकि प्रातः काल के समय में विद्यार्थी गहरी नींद लेकर उठते है जिससे उनका दिमाग उस समय तरो ताजा रहता है। इसी कड़ी में श्री राजीव व्यास ने “जो सूर्य के उगने से पहले उठ कर सूर्य को जगाता है, वह जीवन में निरंतर प्रगती पथ पर रहता है” का वर्णन किया यह बात विद्यार्थियों के दिल को छू गई और सभी विद्यार्थियों ने प्रातः जल्दी उठने की प्रतिज्ञा भी की। इसी कड़ी में आगे तृतीय बिन्दु में उन्होने प्रतिदिन समय सारणी के अनुसार 4 से 5 घंटे तक नियमित अध्ययन करने की सलाह दी। अपने उदबोधन के चतुर्थ बिन्दु में उन्होने परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष रणनीति बनाने का सुझाव दिया। उनके अनुसार जिस प्रकार किसी मैच को जीतने के लिए कप्तान के द्वारा रणनीति बनाई जाती है उसी प्रकार परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी द्वारा विशेष रणनीति बनाना आवश्यक है इस रणनीति में प्रत्येक विषय को कितना समय दिया जाए, कुछ विशेष विषयों पर अधिक समय देने एवं कठिन प्रश्नों पर बार-बार रिविजन करने पर जोर दिया गया। अपने पांचवे बिन्दु में उन्होने बताया कि परीक्षा में पेपर अटेम्पट करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि पहले उन प्रश्नों का हल करना आवश्यक है जो विद्यार्थी को पूर्ण रूप से आते है। इससे विद्यार्थी का आत्मविश्वास बढ़ता है एवं उसके बाद बाकि रहे प्रश्नों का भी इसी आत्मविश्वास के कारण हल निकालना आसान हो जाता है।
कार्यक्रम के अंत में श्री राजीव व्यास ने उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्रदान करने हेतु शुभकामनाएं दी।