Trending Now












बीकानेर,आमजन के साथ स्नेह रखने वाले स्व. रामकिशन सियाग की आज 12वीं पुण्यतिथि है। जिसको लेकर स्व. रामकिशन सियाग ट्रस्ट कि ओर से पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही है। आज इसको अंतिम रूप दिया गया है। इस सम्बंध में ट्रस्ट के बिशनाराम सियाग ने बताया कि आज 12वीं पुण्यतिथि पर हजारों की संख्या में युवा इस पुनीत कार्य में अपनी आहुति देंगे जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गयी है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सियाग को चाहनें वालों और स्व. सियाग ट्रस्ट की और से इस रक्तदान का आयोजन किया जा रहा है। ट्रस्ट के सदस्य व रक्तदान के ब्रांड एम्बेसेडर बिशनाराम सियाग ने बताया कि मुहीम में लोगों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक है। ट्रस्ट के ऑनलाईन पोर्टल पर हजारों लोग पंजीयन करा चूके हैं जो कल शाम तक हजारो की संख्या में पहुँच गयी है। इससे पता चलता है कि स्व. सियाग द्वारा किया गया समाज सेवा का कार्य आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। ट्रस्ट द्वारा अब तक 12 सालों में दस हजार से ज्यादा रक्त हर साल शिविर के माध्यम से संग्रहण करवाया जा चूका है। बता दे कि रक्तदान को लेकर रामकिशन सियाग ट्रस्ट दो बार राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। आज होने वाले इस शिविर में शहर के साथ ग्रामीण अंचल से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेगे। साथ ही जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

Author