Trending Now




बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूनकरणसर द्वारा  श्री कृष्ण गौ-शाला, ढाणी भोपलाराम में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें केंद्र के टीचिंग एसोसिएट डॉ. हेमन्त कुमार ने पशुपालकों को पशु के स्वास्थय प्रबंधन के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए बीमार पशुओ के इलाज हेतु पौराणिक पदत्ति के तौर पर घरेलू इलाज भी बताए । इस गोष्ठी के दौरान डॉ. हेमन्त कुमार ने पशुओ के पोषण में खनिज लवणो के महत्व तथा इनकी कमी से होने वाली विभिन्न बीमारियो के बारे मे बताते हुए केंद्र की प्रयोगशाला में निशुल्क होने वाली रक्त, दूध, मल-मूत्र की विभिन्न जांचों के बारे में जानकारी दी । गोष्ठी के समापन मे पशुपालकों ने पशुपालन मे आ रही अपनी समस्याओं से अवगत करवाया तथा अपनी समस्याओं के समाधान पूछे एंव सभी पशुपालकों को प्रसार शिक्षा निदेशालय, राजूवास द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका “पशु पालन नए आयाम” का वितरण भी किया गया । इस पशुपालक प्रशिक्षण शिविर मे कुल 14 पशुपालकों एंव कृषकों ने भाग लिया।

Author