
बीकानेर,जाट समाज मैरिज ब्युरो, बीकानेर की मासिक बैठक आज संस्था अध्यक्ष श्री पेमाराम जी सारण साब की अगुआई में सम्पन हुई जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारी सामिल हुए । संस्था के सचिव बीरबल मूण्ड ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य जाट समाज के विवाहयोग्य लड़के लड़कियों का बायोडेटा लेकर गौत्र का मिलान करके समान पृष्टभूमि के परिवारों को अपने बच्चों का वैवाहिक रिश्ता करने के लिए प्रेरित करना तथा दोनों परिवारों के बीच मध्यस्थता करना रहता है जिससे दो परिवार सात जन्मों के बंधन में बंध सके । संस्था के उपाध्यक्ष श्री अमराराम जी डूडी व श्री रामेश्वर जी जाखड़ ने जाट समाज से अपील करते हुए कहाँ की अपने विवाहयोग्य बच्चों के बायोडेटा संस्था कार्यालय में देकर यहाँ पहले से आये हुए बायोडेटा में अपने बच्चों के लिए सुयोग्य वर/वधु पसंद करें। संस्था के संरक्षक श्री रामचन्द्र जी दुसाद व हड़मानराम जी गोदारा ने संस्था की कार्यकारिणी की जल्द लूणकरणसर व छत्तरगढ़ तहसीलों में समाज के गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग करनवाने की बात कही तथा जिले की प्रत्येक तहसील पर संस्था की तहसील स्थर पर 11 -11 सदस्यों की कार्यकारिणी गठन करने की बात रखी जिसका सर्वसम्मति से समर्थन किया गया । संस्था के महामंत्री श्री भोमराज गाट व संगठन मंत्री श्री रामचन्द्र तरड़ ने बीकानेर शहर के प्रत्येक वार्ड से दो दो मेम्बर संस्था में शामिल करके शहर के हर मोहल्ले तक संस्था के उद्देश्य का संदेश घर घर पहुंचाने पर जोर दिया । संस्था के सीनियर संरक्षक श्री किशन जी जांगू व श्री गोपाल जी तरड़ ने समाज के बेटे बेटियों का सामुहिक विवाह करने के लिए जोर देते हुए समाज हर एक आदमी से अपील की, कि समाज ने शादी विवाह के लिए एक अच्छा मंच उपलब्ध करवाया है इसका सदुपयोग सभी को करना चाहिए, आपके द्वारा उपलब्ध करवाया गया बायोडेटा पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जायेगा जो यहाँ आकर रिश्ता देखेगा उसी की दिखाया जाएगा । सचिव बीरबल मूण्ड व कोषाध्यक्ष श्री शंकरलाल जी सारण ने बताया कि संस्था की वेबसाइट व सॉफ्टवेयर बन गया है कल कृष्ण जन्माष्टमी के दिन समाज के लिए लाईव किया जाएगा उसके बाद किसी को भी मेनवल बायोडेटा भरना नही पड़ेगा आप जाट समाज मैरिज ब्युरो, बीकानेर की वेवसाईट पर जाकर ऑनलाइन बायोडेटा अपलोड कर सकते है । साथियों हमारी संस्था का उद्देश्य है समाज की सेवा करना तथा समाज के बेटे बेटियों के लिए सुयोग्य वर/वधु दिखाना तथा समाज मे पहले से हुए वैवाहिक रिश्तों में आ रही सामाजिक दूरियों को मिलबेठकर कर सुलझाना तथा समाज मे दहेज रूपी बुराई को कम करने के लिए समाज से अपील करना । समाज का भीत अच्छा सकारात्मक सहयोग मिल रहा है पिछले एक महीने में हमारे पास 250 से ज्यादा बायोडेटा आ गए है हमारी वयोवृद्ध संरक्षकों की टीम रिश्तों का मिलान करके संबंधित व्यक्तियों को सूचित कर रहे है आओ हम सब मिलकर समाज के लिए कुछ अच्छा कर सके ।