बीकानेर,सत्र 2022- 23 का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया । महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मनमोहक लोक नृत्य केसरिया बालम आओ नी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर विजय श्री ने वर्ष भर की विकास यात्रा का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्राचार्य विजय श्री ने छात्राओं के द्वारा वर्ष पर्यंत किए गए उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए छात्राओं को पुरस्कृत किया, साथ ही इस विकास यात्रा में संकाय सदस्यों के योगदान को भी सराहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर सतीश गर्ग, कुलपति, राजूवास, बीकानेर ने अपनी उद्बोधन में छात्राओं की उत्कृष्ट प्रतिभा का उल्लेख करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर के तैयारी करने से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है। ऐसे तो विद्यार्थियों को निरंतर लक्ष्य केंद्रित रहना चाहिए । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजकुमार पन्नू,अधीक्षक कस्टम, बीकानेर, ने रंगारंग कार्यक्रम को देखकर कहा कि ऐसा लगता है कि किसी बड़े विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं । डॉ रविंद्र मंगल पूर्व कुलपति, आरएनबी विश्वविद्यालय, बीकानेर ने छात्राओं से सीखने पर बल दिए जाने का आह्वान किया। डॉक्टर मंगल ने महाविद्यालय द्वारा अर्जित बीप्लस ग्रेड की प्रशंसा करते हुए कहा महाविद्यालय की उपलब्धियां ही इसे अन्य महाविद्यालयों से श्रेष्ठ बनाती है। प्राचार्य विजय श्री ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस वर्ष नवाचार करते हुए संतोष मंगल सेवा संस्थान तथा एमएस कॉलेज के बीच में एक एमओयू हुआ जिसके तहत इस संस्थान द्वारा जॉइंट रिसर्च एक्टिविटीज, एक्सटेंशन लेक्चरर… डोनेशन ऑफ एकेडमिक मटेरियल एंड इंस्ट्रूमेंट तथा स्कॉलरशिप्स व पुरस्कार दिए जाएंगे। आज इस संस्था द्वारा विज्ञान संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा हरसिमरनजीत कौर रैना को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इसी नवाचार की शृंखला में महाविद्यालय मित्र योजना शुरू की गई है जिसमें प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से महाविद्यालय का सहयोग करने वाले महाविद्यालय से इतर लोगों को सम्मानित किया गया,जिसमें विकास समिति, आइक्यूएसी समिति के बाह्य सदस्यों तथा मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संजू श्रीमाली ,डॉ उज्जवल गोस्वामी डॉक्टर हिमांशु कांडपाल ने किया। कार्यक्रम को गरिमामय बनाने हेतु छात्राओं का अतुलनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक