
बीकानेर.गंगाशहर थाने में एक युवक पर धारदार हथियार से डरा-धमका कर जबरन नकदी व जेवर चुरा ले जाने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला सुजानदेसर िस्थत रामदेव मंदिर के पास रहने वाली राधिका पत्नी जेठमल कच्छावा ने दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि 18 फरवरी की रात करीब दो बजे आरोपी गोमान कच्छावा आया। आरोपी के पास धारदार हथियार था। उसने बच्चों पर हथियार रखकर एक बाइक, चार पायल, नेलेकस व दो हजार रुपए नकदी लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।