बीकानेर। एक मां ने अपने बच्चे को नौ माह तक पेट में रखा और फिर उसी बच्चे को जन्म देते ही मरने के लिए झाडिय़ों में फेंक दिया और फरार हो गई। यह मानवता को शर्मसार करने वाला मामला एक बार फिर सामने आया है। जहां एक मां ने अपने नवजात बच्चे को झाडिय़ों में फेंका। नवजात बच्ची पीबीएम अस्पताल के सामने स्थित सरकारी क्वाटर्स के पीछे भैरुंजी की चौकी के पास तौलिये में लिपटा मिली। राहगीर ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो समाजसेवियों को सूचित किया। समाजसेवियों ने बच्ची को पीबीएम के शिशु अस्पताल की नर्सरी में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब पौने चार बजे पीबीएम अस्पताल के सामने सरकारी क्वाटर्स के पीछे भैरुंजी की चौकी के पास एक हरेरंग के तौलिये में लिपटी हुई थी। तभी वहां से समाजसेवी हरिकिशन राजपुरोहित बाइक पर गुजर रहे थे। उन्होंने नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो वह ठिठक गए। बाइक को रोककर देखा तो आसपास कोई नहीं था। इस पर वह बाइक से उतर कर भैरुंजी की चौकी पास गए तो एक हरेरंग के तौलियों में बच्ची को लिपटा देखकर होश उड़ गए। उन्होंने मारवाड़ जनसेवा समिति अध्यक्ष रमेश व्यास एवं नर्सिंगकर्मी संदीप ने सूचना दी। व्यास ने सदर पुलिस को इत्तला दी। नवजात बच्ची को कौन और क्यों ऐसे फेंक गया है, पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में जुट गई है।
जानवरों से बच गई
नवजात बच्ची को कौन फेंक गया और किस लिए फेंक गया, यह अभी पहेली है। इतना जरूर है कि नवजात को फेंकते हुए उस मां को जरा भी रहम नहीं आया। गनीमत रही कि कुतों की नजर बच्ची पर नहीं पड़ी अन्यथा उसकी जान तक सकती थी।
यह सवाल …
-बिन ब्याही मां लोकलाज के चलते ऐसा कृत्य कर सकती है।
-बच्ची को मौका पाकर ऐसी जगह फेंका गया ताकि कोई आएगा और उसे उठा ले जाएगा।
– यह भी हो सकता है कि किसी दंपती को कई संतान पहले ही हो फिर बच्ची पैदा हो गई तो फेंक दिया हो।
– फेंकते समय निर्दयी मां को यह भी ख्याल रहा कि बच्ची को कोई चोट न आए, इसलिए तौलिए में लपेट कर रखा गया।
पहले भी मिल चुके हैं नवजात बच्चे
हर साल जिले में एक-दो नवजात बच्चा लावारिस हालत में मिल रहे हैं। इस साल जनवरी में एक नवजात बच्चा लावारिस मिला जो फिलहाल शिशु गृह में रह रहा है। वर्ष २०२० में भी दो नवजात लावारिश हालत में मिले थे।
– चार सितंबर, २०१९ को संसारदेसर के चक सात केडब्ल्यूएसएम में मिली नवजात बच्ची
-३० अप्रेल, २०१८ को नोखा के रायसर रोड स्थित रामनगर गांव की रोही में नवजात बच्ची मिली।
नवजात बच्ची को कई जगह पर चिंटियों ने काट लिया। बच्ची की नाल कटी हुई है। बच्ची का वजन एक किलो २०० ग्राम हैं। फिलहाल बच्ची स्वस्थ है। उसे नर्सरी में भर्ती किया गया है। रविवार को बच्ची की जरूरी जांचें कराई जाएगी।
डॉ. सुशील कुमार बाना, मेडिकल ऑफिसर, शिशु अस्पताल