Trending Now




बीकानेर,बार कौसिल ऑफ राजस्थान के सदस्यों का शिष्टमंडल घनश्याम सिंह राठौड अध्यक्ष, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की अध्यक्षता में रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जोधपुर में शिष्टाचार भेंट की तथा शिष्टमंडल द्वारा बार कौंसिल ऑफ राजस्थान को मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के बजट घोषणा 2023-24 में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान को प्रतिवर्ष 5 करोड़ रूपए की सहायता के रूप में प्रदान किए जाने की घोषणा किए जाने पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री महोदय को दिनांक 18 फरवरी 2023 शनिवार को जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता जुगराज चौहान की दिन दहाड़े कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चाकू से गोदकर नृशंस हत्या किये जाने एवं हाल ही में पदमपुर, जिला श्रीगंगानगर में अधिवक्ता  बलविंदर सिंह पूनिया व अन्य के साथ मारपीट किये जाने आदि घटनाओं की ओर शिष्टमंडल द्वारा ध्यान आकर्षित करवाया गया तथा दोषी व्यक्तियों का शीघ्र गिरफ्तार का किये जाने अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री से शिष्टमंडल द्वारा अधिवक्ता समुदाय के लिए अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को जल्द से जल्द लागू कराने हेतु अनुरोध किया गया। ताकि सम्माननीय अधिवक्ताओं के विरुद्ध राज्यभर में हो रही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

बीकानेर से बार काउंसिल ऑफ राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को विगत 6 माह में घटित हुई सभी घटनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि लगातार विद्वान अधिवक्ताओं पर हमले हो रहे हैं जिसमें अधिवक्ता समुदाय निष्पक्ष रुप से बिना डरे पैरवी करने में असमर्थ हो रहे हैं। अधिवक्ताओं को हर समय अपनी जान माल का खतरा बना रहता है। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इस सम्बन्ध में शीघ्र निर्णय लिय जाने का शिष्टमंडल को आश्वासन दिया गया।

बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष घनश्याम सिंह राठौड द्वारा कल घटित अधिवक्ता जुगराज चौहान की निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा में की गई।

इस शिष्टमंडल में सर्वश्री बलजिंदर सिंह सन्धु उपाध्यक्ष, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान इन्द्रराज चौधरी सह-अध्यक्ष, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान, कुलदीप कुमार शर्मा एवं सुनील बेनीवाल सदस्यगण, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान उपस्थित थे।

Author