Trending Now












बीकानेर,जिला कलक्ट्रेट के समक्ष 14 दिनों से चल रहे आमरण अनशन पर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा नेता महावीर रांका ने बताया कि शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद मेजर रणवीर सिंह को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महावीर रांका ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में सरहद पर तैनात जवान हमारी रक्षा करते हैं और देश पर संकट न आए इसलिए प्राण भी न्यौछावर कर देते हैं। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कर्नल हेमसिंह ने बताया कि 21 सिख रेजीमेंट ऑपरेशन मणिपुर 19 फरवरी 1982 को शहीद हुए मेजर रणवीरसिंह शेखावत ने अदम्य साहस का परिचय दिया और दुश्मनों को खदेड़ दिया। श्रद्धांजलि सभा में तेजाराम राव, शंभु गहलोत, कर्नल हेमसिंह, राजेन्द्र सिंह मोटासर, आनन्द शर्मा, इंद्र ओझा, गणेशमल जाजड़ा, हनुमानमल रांका, मधुसूदन शर्मा, कुलदीप यादव, जितेन्द्र सिंह भाटी, आदर्श शर्मा, गौरीशंकर देवड़ा, राजेन्द्र व्यास, पूजा सिंह, वर्षा भाटी, मोहित बोथरा आदि ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थानी मोट्यार परिषद ने आमरण अनशन को समर्थन दिया तथा सरकार व प्रशासन से ईसीबी के 18 कार्मिकों को पुन: नियुक्ति देने की मांग की। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष डॉ. गौरीशंकर प्रजापत, संभाग अध्यक्ष डॉ. हरिराम बिश्नोई एवं जिलाध्यक्ष विनोद सारस्वत उपस्थित रहे। 14वें दिन अनशन पर मदन सारडा, निर्मल गहलोत, सीताराम सुथार, रमेश भाटी, बाबू सुथार डटे हुए हैं।

Author