Trending Now












बीकानेर, 11 से 12 मार्च 2023 को राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट व कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी ट्रस्ट के द्वारा बीकानेर मे दो दिवसीय सामाजिक कार्यकर्ताओं का अंतरराष्ट्रीय ह्यूमैनिटी डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम और ग्लोबल ह्यूमेनिटी चेंज मेकर अवार्ड 2023 का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनाँक 18 फरवरी 2023 को इस कार्यक्रम के ब्रांड अम्बेसेडर संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन के कर कमलों द्वारा पोस्टर का विमोचन हुआ ।
इस मौके पर राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल हेम सिंह जी शेखावत,राष्ट्रीय सलाहकार एव सरंक्षक डॉ नरेश गोयल , मगन लाल सुराना,विधि सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता धन राज सोनी , समाज सेविका एवं मीडिया प्रभारी अदिति राजवंशी ,डॉ शंकर लाल गोदारा,ट्रस्टी विद्या देवी,बलकरण सिंह ,कृषण कुमार,मनोज कुमार सारस्वत,ओंकारमल डेलू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी मेवा सिंह फिलन्थ्रोपिस्ट ने बताया की
इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य मानव को भगवान ने बनाया इसमें किसी इंसान और वैज्ञानिक के बस की बात नही थी लेकिन मानवता को बनाना या कायम रखना मानव के बस की बात है मानवता का विकास एमेनिटी डेवलपमेंट विश्व में पहली बार किसी ट्रस्ट के माध्यम सेहोने जा रहा है इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि कारगिल युयोद्धा दीपचन्द जी होंगे इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं को मानवता के विकास में 22 टॉपिक पे एक्सपर्ट ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा जैसे रक्तदान, सड़क सुरक्षा नेत्रदान दान टाइम बैंक मदर मिल्क बैंक,सी पी आर बी एल एस आदि इस प्रोग्राम में विश्व भर के कई देशों के श्रीलंका नेपाल भूटान थाईलैंड अमेरिका न्यूजीलैंड अफ्रीका अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया कनाडा इस तरह से लगभग 100 देशों के एन आर आई भाग लेंगे और भारत के सभी जिलों से राजस्थान की सभी तहसीलों से सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे दिशा नाम की डायरेक्टरी लिखी जाएगी डायरेक्टरी सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं के पूर्ण विवरण अंकित किया जाएगा D8SHA DIRECTORY INTERNATIONAL SOCIAL HUMANITARIAN ACTIVISTश इसके माध्यम से हम किसी भी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं शहिद सैनिकों के परिवार के सदस्यों को और वार डिसेबल सैनिकों को सम्मानित करना,राष्ट्र प्रेम,समाज सेवा ,परोपकार जैसे गुणों के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं और नौजवानों की ऊर्जा का दो दिवसीय उचित प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से रचनात्मक उपयोग कर राष्ट्र निर्माण की भावना जगाना। बच्चों को सही शिक्षा के साथ संस्कार व शिष्टाचार देकर उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना, विश्व शांति के लिए आपसी अहिंसा का त्याग करना और सुसभ्य समाज का निर्माण कर विश्व कुटुम्बकम की भावना जगाना है एवं साथ ही ग्लोबल ह्यूमेनिटी चेंज मेकर अवार्ड 2023 के द्वारा गुमनाम योद्धाओं को सम्मानित करना है।

Author