बीकानेर। बीकानेर शहर के प्राचीनतम आचार्य धरनीश्वर महादेव मंदिर में शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व धूमधामसे मनाया जायेगा।
धरणीधर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव दुर्गा शंकर आचार्य ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व मानाने के लिए पूरे धरणीधर महादेव मंदिर की रोशनी से सजावट की गई है , रंग रोगन किया गया है। प्रख्यात शिव उपासक पंडित घनश्याम आचार्य के सानिध्य में ट्रस्ट संरक्षक समाज सेवी रामकिशन आचार्य , अध्यक्ष नंद कुमार आचार्य, जगमोहन आचार्य जग्गू भा , शेखर आचार्य , नरेंद्र, आनंद जोशी, जयकिशन आचार्य, शरद, के.सी. व्यास सहित श्रीजी उपासना संगम, धरणीधर भक्त मंडल, श्रीजी धूमावती माता ट्रस्ट, सनातन धर्म सत्संग समिति, प्रखर परोपकार मिशन, आचार्य बटालियन के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी रात्रि चार प्रहर धरणीधर महादेव का पूजन श्रृंगार महा आरती करेंगे।कई वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य नेता पूजा में शिरकत करेंगे। आचार्य ने बताया
अजमेर से मंगवाए जा रहे गुलाब के पुष्पों से महादेव का श्रृंगार होगा। कन्नौज से लाये गए इत्र से शिवजी को नहलाया जायेगा जिसमे हरिद्वार से गंगा जल विशेष रूप से मंगाया गया हैं। पंचामृत अभिषेक के साथ रूद्रस्तक का जाप होगा।