Trending Now












बीकानेर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने काली मिर्च पाउडर छिड़क दिया, जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. घटना के बाद स्कूल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।

सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। उधर, शिकायत मिलने के बाद नए शहर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार जसूसर गेट के बाहर विंग्स स्कूल में गुरुवार को एक छात्र ने शौचालय के पास पेपर पाउडर छिड़क दिया. जिससे पूरे स्कूल में दुर्गंध पहुंच गई। सबसे ज्यादा प्रभावित पास में चल रहे दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं हुए। कुछ बच्चों को खांसी आने लगी तो कुछ को घबराहट होने लगी। सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बच्चों को कोठारी अस्पताल भिजवाया। समय पर की गई इस कार्रवाई से बच्चों की तबीयत ज्यादा नहीं बिगड़ी। अधिकांश बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक-दो बच्चों का अभी इलाज चल रहा है। माता-पिता एक बच्चे को अपने साथ दूसरे अस्पताल ले गए।

स्कूल के निदेशक नरोत्तम स्वामी ने कहा कि एक बच्चे की शरारत के कारण ऐसा हुआ, लेकिन त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। घटना की शिकायत नयाशहर पुलिस से की गई, जिस पर थानाध्यक्ष वेदप्रकाश शिवरान भी मौके पर पहुंचे.

Author